लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में 15 उम्मीदवारों के नाम हैं. यूपी और गुजरात की 15 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया गया है.
यूपीए मुखिया सोनिया गांधी इस बार भी रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी, राहुल गांधी अमेठी से ही मैदान में उतर रहे हैं. पीटीआई के मुताबिक कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से मंजूरी मिलने के बाद 15 उम्मीदवारों की ये सूची पहली सूची जारी की गई है. पहली सूची में 11 उम्मीदवार यूपी और 4 उम्मीदवार गुजरात से हैं.
रायबरेली से सोनिया गांधी, अमेठी से राहुल गांधी, फर्रुखाबाद से पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, धौरहरा से जितिन प्रसाद, बदायूं से सलीम शेरवानी, कुशीनगर से आरपीएन सिंह, फैजाबाद से निर्मल खत्री और सहारनपुर से इमरान मसूद, उन्नाव जिले से अनु टंडन, अकबरपुर से राजाराम पाल, जालौन से बृजलाल खबरी, गुजरात में अहमदाबाद-पश्चिम से राजू परमार, आणंद से भरत सिंह सोलंकी, वडोदरा से प्रशांत पटेल और छोटा उदयपुर से रंजीत मोहनसिंह राठवा को उम्मीदवार बनाया गया है
उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने में कांग्रेस ने बाजी मार ली है. इस सूची से ये भी साबित हो गया है कि राहुल गांधी ने यूपी में गठबंधन को लेकर स्पष्ट हैं और वो झुककर कोई फैसला नहीं लेने वाले. कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वो आर-पार की जंग लड़ेगी.