Site icon Rajniti.Online

रीढ़ की हड्डी में चोट, पसली में जख्म, सामने आई Wing Commander अभिनंदन की MRI स्कैन रिपोर्ट 

Wing Commander Abhinandan Varthaman: हिन्दुस्तान के वीर सपूत विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान में घुसकर पाकिस्तान को पस्त किया और भारत माता की जय के नारे लगाए. अभिनंदर की बहादुरी के किस्से पाकिस्तान के अखबारों की सुर्खियां बने लेकिन पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के साथ अच्छा सलूक नहीं किया. उनके मेडिकल चेकअप में पता चला है कि उनकी रीढ़ के निचले हिस्से में चोट है.

भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान से सुरक्षा एजेंसियों ने डीब्रीफिंग की है. इसमें उनसे उन 60 घंटों से से जुड़े सवाल किए गए जितनी देर वो पाकिस्तान में रहे और वापस भारत लौटे. डीब्रीफिंग से पहले दिल्ली कैंट के एक सैन्य अस्पताल में दूसरे दिन भी उनकी मेडिकल जांच की गई. मेडिकल में हुई एमआरआई जांच में कई चीजें सामने आई हैं. उनकी रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से में भी चोट है. पसली में चोट है. हालांकि डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने कोई बग नहीं पाया लेकिन उनकी रीढ़ में चोट है. एएनआई ने आगे लिखा,

विंग कमांडर की अभिनंदन की एक पसली में भी चोट है। ऐसा मिग क्रैश के बाद जमीन पर पाकिस्तानियों द्वारा दुर्व्यवहार की वजह से हुआ है। दिल्ली छावनी स्थित रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पीटल में उनके शरीर के अन्य हिस्सों की जांच की जाएगी और उपचार किया जाएगा।”

अभिनंदन वर्तमान को अटारी-बाघा सीमा से पाकिस्तान से भारत वापस लाने के बाद शुक्रवार देर रात दिल्ली लाया गया था जहां भारतीय वायु सेना के कई वरिष्ठ पायलटों ने उनसे मुलाकात की. अभी विंग कमांडर अभिनंदन की डीब्रीफिंग चल रही है जो अभी कुछ दिनों तक जारी रहेगी. उनके कई चिकित्सकीय परीक्षण भी किए जाएंगे. अभी ये तय नहीं है कि वो कभी तक कॉकपिट में लौट पाएंगे.

Exit mobile version