हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के बीच इन दिनों तनाव का माहौल है. ऐसे में लोगों के बीच इस बात के चर्चे हो रहे थे कि लोकसभा चुनाव आगे बढ़ाए जा सकते हैं. लेकिन अब मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने साफ कर दिया है लोकसभा चुनाव तय वक्त पर ही होंगे. उन्होंने कहा है,
‘लोकसभा के आगामी चुनाव अपने तय वक्त पर ही कराए जाएंगे. आम चुनाव में पूरी निष्पक्षता बरती जाएगी. साथ ही इसे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिये ही संपन्न कराया जाएगा.’
मुख्य चुनाव आयुक्त ने साफ कर दिया है कि चुनाव में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि,
‘नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रत्याशियों से इस बार देश के साथ विदेश में स्थित उनकी संपत्तियों का ब्यौरा भी मांगा जाएगा. सूचना-प्रौद्योगिकी विभाग इस सूचना की निगरानी करेगा. साथ ही अगर किसी उम्मीदवार की तरफ से इस बाबत गलत सूचना दी जाती है तो उसे चुनाव आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा. साथ ही उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.’
17वीं लोकसभा के चुनाव मई में होने हैं अभी इसकी तारीखों की घोषणा की जानी है. चुनाव आयोग ने कहा है अगले हफ्ते में चुनाव आयोग की तरफ से संबंधित घोषणा की जा सकती है. चुनावों को लेकर ही इसी हफ्ते मुख्य चुनाव आयुक्त ने लखनऊ का दो दिवसीय दौरा किया और अधिकारियों के साथ बैठक की थी.