जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में चार जवानों की शहादत हो गई है. शहीद हुए जवानों में से दो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जबकि दो जवान जम्मू-कश्मीर पुलिस के थे.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से रुक रुककर गोलियां चलती रहीं. जब सुरक्षाबलों को लगा कि आतंकी मर गए हैं तो सुरक्षाबल बाहर निकले और आतंकियों की तरफ बढ़ना शुरु कर दिया. लेकिन उसी दौरान एक आतंकवादी ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलानी शुरु कर दीं और इससे जवानों की शहादत हुई.
सुरक्षा बलों ने यह भी कहा है कि इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए हैं. इनके बारे में इसी गुरुवार को खुफिया सूचना मिली थी जिसके बाद कुपवाड़ा के लंगेट इलाके में घेराबंदी कर दी गई थी और फिर तलाशी अभियान चलाया गया था. सुरक्षा बलों के एक अधिकारी के मुताबिक मुठभेड़ की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर कुछ स्थानीय युवक भी इकट्ठा हो गए थे.