‘आजादी के बाद आतंकवाद से निपटने में हमारा ट्रैक रिकॉर्ड सबसे अच्छा’

0

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक मीडिया कॉन्क्लेव में कहा है कि आजादी के बाद से जितनी भी सरकारें आईं हैं उनमें से आतंकवाद से निपटने में हमारा ट्रैक रिकॉर्ड सबसे अच्छा है.

पुलवामा हमले के बाद से पूरे देश में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बताया है कि मोदी सरकार आतंकवाद से निपटने में माहिर है. उन्होंने ये भी कहा है कि देश बीजेपी सरकार के हाथों में सुरक्षित है. अमित शाहर ने अब एक बार फिर से ये बात दोहराई है. उन्होंने कहा है कि आतंकवाद की समस्या से निपटने में बीजेपी सरकार का प्रदर्शन सबसे अच्छा है. एक मीडिया कॉन्क्लेव में शिरकत करते हुए अमित शाह ने कहा,

आजादी के बाद से आतंकवाद से निपटने का सबसे अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड हमारी सरकार का रहा है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने सबसे ज्यादा संख्या में आतंकवादियों को मार गिराया है.’

इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्षी दलों पर एक बार फिर से निशाना साधा और कहा पाकिस्तान के संबंध में हाल के घटनाक्रम में विपक्ष की भूमिका ठीक नहीं रही. उन्होंने कहा,

‘हवाई हमले के बाद विपक्ष के प्रस्ताव ने पाकिस्तान के हाथों में हथियार थमा दिए.’

भारतीय पायलट की रिहाई पर भी अमित शाह ने कहा कि भारतीय वायु सेना के पायलट की रिहाई मोदी सरकार की कूटनीतिक जीती है. उन्होंने पुलवामा हमले पर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की आलोचना की और कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को कम से कम एक बार पुलवामा हमले की निंदा करनी चाहिए थी. हम उन पर विश्वास कैसे कर सकते हैं?

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *