Site icon Rajniti.Online

#Abhinandan: विंग कमांडर अभिनंदन भारत लौटे

50 से ज्यादा घंटे पाकिस्तान की गिरफ्त में रहकर भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन स्वदेश लौट आए हैं. विंग कमांडर अभिनंदन वाघा-अटारी सीमा से भारत लौटे हैं. अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने 27 फ़रवरी को अपने कब्ज़े में ले लिया था जब वो विमान गिरने के बाद पैराशूट से पाकिस्तानी इलाक़े में नीचे आए. इसके एक दिन बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने उन्हें भारत के हवाले करने का ऐलान किया था.

विंग कमांडर अभिनंदन के वतन वापसी पर एयर वाइस मार्शल ने कहा,

हम उन्हें प्रोटोकॉल के तहत मेडिकल जांच के लिए ले जा रहे हैं. हमें खुशी है कि अभिनंदन हमारे बीच वापस आ चुके हैं- एयर वाइस मार्शल (वायु सेना)

9 बजकर 20 मिनट पर पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को भारत को सौंपा. अभिनंदन के साथ पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की अधिकारी फ़ारेहा बुट्टी भी साथ आईं और उन्हें भारतीय अधिकारियों के हवाले किया. भारत में उनका मेडिकल चेकअप किया जाएगा और उनकी डीब्रीफिंग की जाएगी.

Exit mobile version