Site icon Rajniti.Online

Spotify: अब सुनें मन का संगीत 113 रुपये महीने में, जानें क्या है स्पोर्टीफाई?

म्यूजिक स्ट्रीमिंग की जानी मानी कंपनी स्पोर्टीफाई भारत में लांच हो गई है. भारत में इसको सबस्क्राइव करने के लिए आपको 119 रुपये महीना और 1 हजार 189 रुपये सालाना खर्च करने होंगे. अगर आप महीने और साल का पैक लेना नहीं चाहते तो दिन के 13 रुपये खर्च करके स्पोर्टीफाई के संगीत का मजा ले सकते हैं. इतना ही नहीं 6 महीनें का पैक 719 रुपये में मिल रहा है.

Spotify स्वीडन की कंपनी है और दुनिया सबसे ज्यादा म्यूजिंग स्ट्रीमिंग सबस्क्राइवर इसके पास हैं. भारत 79वां देश है जहां इसकी लांचिंग हुई है. एशिया में 11वां देश हैं जहां पर स्पोर्टीफाई की शुरुआत हुई है. फिल इसका इस्तेमाल वेब, एंड्राइड और आईओएल पर किया जा सकता है लेकिन जल्द ही ऐप्पल एक्सबॉक्स, विंडोज 10, प्लेस्टेशन 4, अमेज़ॅन इको, स्मार्ट टीवी, स्मार्ट स्पीकर पर भी ये अपनी सेवाएं देगा.

भारत में भारतीय लोगों की पसंद के हिसाब से इसमें म्यूजिक चुनने की आजादी होगी. अलग अलग भाषाओं में लोग म्यूजिक का मजा ले पाएंगे. Spotify में 96 मिलियन भुगतान करने वाले सब्सक्राइबर और 200 मिलियन मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं. संगीत के क्षेत्र में काम करने वाली ये एक दुनिया के अग्रणी कंपनी है.

Exit mobile version