अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की दूसरी मिले हैं. दोनों नेताओं की ये मुलाकात वियतनाम की राजधानी हनोई में हई है. दोनों नेताओं ने एक दूसरे से हाथ मिलाकर दूसरी शिखर वार्ता की शुरुआत की है.
हनोई के आलीशान सोफीटेल लीजेंड मेट्रोपोल होटल में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है. किम जोंग उन और ट्रंप के मुस्कराते चेहरे ये बता रहे थे कि उनके मन में क्या है. दोनों नेताओं ने अमेरिका और उत्तर कोरिया के झंडे के सामने मुस्कुराते हुए एक दूसरे से गर्मजोशी से हाथ मिलाया. दोनों नेताओं ने बातचीत की और पत्रकारों के सवालों का जवाब दिए.
PTI की खबर के मुताबिक ट्रंप को उम्मीद है कि उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रमों को लेकर किम के साथ सकारात्मक बातचीत होगी. उत्तर कोरियाई शासक ने भी कहा,
‘मैं निश्चिंत हूं कि इस बार बेहतर नतीजे निकलेंगे जो हर किसी को स्वीकार्य होंगे.’
किम जोंग उन, उत्तर कोरियाई नेता
एक साल पहले ये दोनों नेता सिंगापुर में मिले थे. और दोनों ने इस मुलाकात को सफल बताया था. इसमें किम ने अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम को पूरी तरह बंद करने की प्रतिबद्धता जताई थी. पहली मुलाकात के बात उत्तर कोरिया ने ट्रंप को भरोसा तो दिया था लेकिन बात में कोई सकारात्मक प्रगति नहीं हुई.