Site icon Rajniti.Online

महंगाई से जूझते तर्की में पालक और टमाटर के दम पर स्थानीय चुनाव लड़ेंगे एर्दोवान

मतदाताओं को लुभाने में तुर्की में हैरान करने वाले तरीके अपनाए जा रहे हैं. तुर्की में स्थानीय चुनाव होने हैं और यहां प्रचार करने के लिए पार्टियां दिलचस्प तरीके अपना रही हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां पर सब्जियों से लेकर विदेशी ताकतों का नाम इस्तेमाल हो रहा है.

तुर्की में इन दिनों महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है और ऐसे में लोगों को वोट हासिल करने के लिए नया पैंतरा अपनाया जा रहा है. मार्च में तुर्की के कई इलाकों में स्थानीय चुनाव होने हैं. देश के सबसे बड़े शहर इंस्ताबुल में इन चुनावों की तैयारियां भी दिखने लगी हैं. इन तैयारियों में सत्ता में काबिज राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोवान पूरी तरह से लगे हुए हैं.

एर्दोवान ने पार्टी का प्रचार करने के लिए पालक, टमाटर, काली मिर्च जैसी चीजों को हथियार बनाया है. चुंकि तुर्की में खाने पीने की चीजें महंगी हैं लिहाजा सरकार ने तुर्की के 6 शहरों में खानपान के सामानों को बेचने वाली अस्थायी दुकानें खड़ी कर दी हैं. निम्न और मध्यम वर्गीय परिवारों को लुभाने के लिए एर्दोवान ने बढ़ती महंगाई के पीछे विदेशी ताकतों को जिम्मेदार हैं

एर्दोवान ने आर्थिक मंदी को विदेशी साजिश करार देते हुए कहा था कि सरकार और लोग कीमतों में आई तेजी का सामना ठीक वैसे ही करेंगे जैसे उन्होंने आतंकी समूहों का किया. चुनाव से पहले एर्दोवान सरकार पालक टमाटर टैंट लगाकर बेच रही है. इसका कारण ये भी है कि मंहगाई बढ़ रही है और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले स्थानीय मुद्रा लीरा का टूट रहा है.

Exit mobile version