Site icon Rajniti.Online

Oscar Award: भारत में बनी फिल्म ने पहले दिल जीता और अब ऑस्कर

फिल्मी दुनिया से जुड़े किसी भी कलाकार का ख्वाब होता है कि वो ऑस्कर जीते. फ़िल्मी दुनिया के प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार या एकैडमी अवार्ड्स में भारत को खुश होने का मौका दिया है. भारत में बनी एक डॉक्यूमेंट्री को ‘बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सबजेक्ट’ वर्ग में ऑस्कर मिला है.

ये फिल्म दिल्ली के पास हापुड़ जिले के एक गांव की कुछ औरतों की कहानी कहती है. ‘पीरियड. एंड ऑफ़ सेन्टेन्स’ नाम की इस फिल्म में सैनिटरी नैप्किन बनाने वाली महिलाओं की कहानी को करीब से दिखाया गया है. 25 मिनट की ये डॉक्यूमेंट्री इतनी उम्दा है कि आप पूरी फिल्म में पलक नहीं छपका पाएंगें.

इसकी निर्देशक रायका ज़ेहताब्ज़ी ईरानी-अमरीकी है. फ़िल्म की भारतीय सह-निर्माता गुनीत मोंगा ने जीत पर ख़ुशी जताई है. गुनीत मोंगा ने ट्वीट किया है, “हम जीत गए…इस धरती की हर लड़की के लिए…आप सब जान लें कि आप एक देवी हैं.”

Exit mobile version