Site icon Rajniti.Online

सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्त किया BCCI का पहला लोकपाल

BCCI को अपना पहला लोकपाल मिल गया है. लंबे इंतजार के बाद सुप्रीम कोर्ट ने लेफ्टिनेंट जनरल रवि थोड़गे को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की प्रशासकों की समिति (COA) का तीसरा सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल रवि थोड़गे को नियुक्त किया है. वहीं पूर्व न्यायाधीश डीके जैन को बीसीसीआई का पहला लोकपाल नियुक्त किया है.

इस नियुक्ति के बाद रवि थोड़गे ने कहा,

‘मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे सुप्रीम कोर्ट ने सीओए सदस्य के तौर पर काम करने का मौका दिया है. मैं भारतीय सेना में भी खेल गतिविधियों में सक्रिय रहा हूं. लेकिन, खेल प्रशासन में यह मेरा पहला मौका है.’

सर्वोच्च अदालत ने पूर्व न्यायाधीश डीके जैन को बीसीसीआई का पहला लोकपाल नियुक्त किया है. ये बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि लंबे वक्त बीसीसीआई से करप्शन खत्म करने के लिए इसकी मांग उठती रही है. लोकपाल खिलाड़ियों के कदाचार, नियमों के उल्लंघन के मामले और एसोसिएशन के मामलों का निपटारा करेगा.

Exit mobile version