Site icon Rajniti.Online

धारा 370: BJP सहयोगी नीतीश कुमार का बड़ा बयान, कहा इसे खत्म करना संभव नहीं

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पूरे देश में धारा 370 को खत्म करने की मांग जोर पकड़ रही है. बीजेपी के तमाम नेताओं ने ये मांग दोहराई है. राजस्थान राज्यपाल कल्याण सिंह ने भी कहा है कि अब इस धारा को खत्म कर देना चाहिए. लेकिन बीजेपी की बिहार में सहयोगी जेडीयू के मुखिया नीतीश कुमार ने कहा है कि इसे खत्म करना संभव नहीं है

नीतीश कुमार ने कहा है कि धारा 370 संविधान का प्रवाधान है जो जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देता है, इसे हटाने की जरूरत नहीं है. उनका मानना है,

” इस मुद्दे पर हमारा रुख साफ़ है लेकिन मैं इसे और भी साफ़ करना चाहता हूं कि संविधान की इस धारा पर बहस नहीं होनी चाहिए. सरकार जो चाहे फ़ैसला ले सकती है लेकिन इसका ये मतलब नहीं की धारा 370 के मुद्दे को छेड़ा जाए. ”

नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

नीतीश कुमार का ये बयान ऐसे समय पर आया है जब पूरा देश जम्मू कश्मीर को लेकर बीजेपी सरकार से कोई बड़ा कदम उठाने की उम्मीद कर रहा है. बीजेपी के तमाम नेताओं ने धारा 370 को हटाने की मांग की है. और बीजेपी ने तो अपने संकल्प पत्र में भी इस धारा को हटाने का वादा किया था.

Exit mobile version