Site icon Rajniti.Online

सपा-बसपा गठबंधन: तय हुआ कहां से कौन ठोंकेगा ताल ?

यूपी में सपा-बसपा का गठबंधन हो गया है. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों पार्टियों ने जो रणनीति तैयारी की है उसमें मायावती भारी नजर आ रही हैं. सपा 37 और बसपा 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

गुरुवार को बसपा प्रमुख मायावती ने गठबधंन में अपनी सीटों का विपरण जारी कर दिया है. यूपी की राजधानी लखनऊ से सपा अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी. सपा 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वहीं बसपा 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कौन कहां से चुनाव लड़ेगा ये आज तय किया गया है. 4 जनवरी को दोनों पार्टियों ने ये एलान कर दिया था कि वो कितनी सीटों पर चुनाव  लड़ेगा.

आपको बता दें कि मायावती और अखिलेश यादव पहले ही कह चुके हैं कि ये गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक सीमित नहीं है ये आगे तक जारी रहेगा. दोनों दल प्रदेश के विधानसभा चुनाव भी साथ मिलकर लड़ेंगे.

Exit mobile version