भारत में गोसेवा और गौसंरक्षण को लेकर काफी काम हुआ है. कई राज्यों में सरकारें गायों को बचाने के लिए बड़े स्तर पर काम कर रही हैं. लेकिन Human Rights Watch की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गायों के नाम पर भारत में 44 लोगों को मार डाला गया.
बीते तीन सालों के भीतर भारत में कथित गोरक्षक संगठनों ने कम से कम 44 लोगों की जान ली है. इस दौरान गौरक्षकों ने करीब 100 से ज्यादा हमले किए हैं. जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. रिपोर्ट में ये बताया गया है कि इन कथित गोरक्षों को कानूनी एजेंसियों और ‘हिंदू राष्ट्रवादी नेताओं’ की शह मिलती है.
104 पन्नों की ह्यूमन राइट्स वॉच की रिपोर्ट बताया गया है कि जिन 44 लोगों की मौत हुई उनमें से 36 मुस्लिम समुदाय से थे.
मई 2015 से लेकर दिसंबर 2018 के बीच 100 से ज्यादा हमलों में 280 लोग घायल हुए
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पीएम मोदी की पार्टी बीजेपी गाय की रक्षा की नीतियों का समर्थन करती है. ये भी दावा किया गया है कि बीजेपी के सांप्रदायिक बयानबाजियों की वजह से बीफ खाने के विरोध में हिंसक अभियान शुरू हुए. इस तरह की हिंसा में दलित आदिवासी और मुसलमान पीड़ित हैं. और पुलिस इन घटनाओं पर कार्रवाई करने से बचती है. इस रिपोर्ट पर बीजेपी का कहना है कि विभिन्न संगठनों और अंतरराष्ट्रीय मीडिया का मनपसंद काम बीजेपी पर हमला करना है.