Site icon Rajniti.Online

तमिलनाडु में BJP-AIADMK के बाद कांग्रेस और DMK का गठबंधन पक्का

बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए ही दक्षिण भारत बेहद महत्वपूर्ण हो गया. लिहाजा दोनों ही पार्टियों ये कोशिश कर रही है वो यहां अच्छा प्रदर्शन करें. यही कारण है कि दोनों ही पार्टियों की कोशिश है कि आने वाले चुनाव में अपनी सीटों की संख्या को बढ़ाएं

बीजेपी ने दक्षिण भारत के महत्वपूर्ण राज्य तमिनलाडु में AIADMK के साथ गठबधंन किया है और जयललिता के निधन के बाद मोदी की कोशिश उनकी कमी की भरपाई करने की है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने अपने पुराने सहयोगी DMK से गठबंधन किया है. गठबंधन की घोषणा करते हुए एमके स्टालिन ने कहा:

” एआईएडीएमके के खिलाफ लहर है और लोग बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं.”

39 सीटों में से कांग्रेस राज्य में 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और डीएमके 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. डीएमके तमिलनाडु में अपनी छह अन्य सहयोगियों के साथ चुनाव लड़ेगी. कुल मिलाकर ये कहा जा रहा है कि इस नेतृत्व की कमी से जुझते तमिलनाडु में गठबंधन महत्वपूर्ण रहेगा.

Exit mobile version