Site icon Rajniti.Online

लोकसभा चुनाव के लिए नए सहयोगी तलाश रही बीजेपी

लोकसभा चुनाव को कुछ हफ्ते बाकी है और ऐसे में बीजेपी की रणनीति है नए साधियों को साथ लाकर जातीय समीकरण बनाया जाए. महाराष्ट्र और तमिलनाडु में गठबंधन के सहयोगी ढूंढ लेने के बाद बीजेपी अब केरल, आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना में नए साथी तलाश रही है.

ख़बर ये भी है कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में जन सेना बीजेपी की सहयोगी हो सकती है. इस पार्टी को अभिनेता पवन कल्याण ने बनाया है. पवन कल्याण का दोनों तेलुगुभाषी राज्यों में अच्था जनाधार है. हालांकि अभी जन सेना की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन बीजेपी को उम्मीद है कि आने वाले चुनाव में वो जनसेना के साथ लड़ेंगे.

इसी तरह केरल में भारतीय धर्म जनसेना से बीजेपी गठजोड़ करना चाहती है. बीजेपी केरल में आधा दर्जन से ज्यादा सीटें चाहती है. केरल में कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों को भी बीजेपी अपना समर्थन दे सकती है. बीजेपी ने पिछले लोकसभा चुनाव में केरल की 20 में 18 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन उसका खाता राज्य में नहीं खुला.

महाराष्ट्र और तमिलनाडु में बीजेपी ने गठबंधन कर लिया है. दोनों ही राज्यों में गठबंधन को लेकर बीजेपी उत्साहित है क्योंकि लंबे वक्त से ये कहा जा रहा था कि बीजेपी को आगामी चुनाव में नुकसान होगा क्योंकि उसके सहयोगी नाराज हैं लेकिन बीजेपी अब नई रणनीति पर काम कर रही है.

Exit mobile version