सैनिकों की वीरता का ईनाम कम ज्यादा क्यों ?…अशोक चक्र विजेता को गुजरात में 20 हजार और हरियाणा में मिलते हैं 1 करोड़

0

पूरा देश जम्मू-कश्मीर पुलवामा में हुए आतंकी हमले के कुर्बानी देने वाले सीआरपीएफ के जावनों को याद कर रहा है. लेकिन पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है.

अमहमदाबाद मिरर में छपी खबर के मुताबिक गुजरात सरकार ने 39 वीरता पुरस्कार विजेताओं को सिर्फ 2 लाख 4 हजार रुपये दिए हैं. इतना ही नहीं अशोक चक्र विजेता को गुजरात की सरकार सिर्फ 20 हजार रुपये इनाम देती है. अब अगर इसी रकम की तुलना हरियाणा से की जाए तो हरियाणा में अशोक चक्र विजेता को 2 करोड़ रुपये दिए जाते हैं.

गुजरात के सैनिक कल्याण और पुनर्वास विभाग के आंकड़े अगर आप देखें तो यहां परमवीर चक्र विजेता को सिर्फ 22,500 रुपये दिए जाते हैं. इतना ही नहीं सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल विजेता को 17 हजार रुपये, कीर्ति चक्र विजेता को 12 हजार रुपये, उत्तम युद्ध सेवा मेडल विजेता को 10 हजार रुपये, वीर चक्र विजेता को 7 हजार रुपये, शौर्य चक्र विजेता को 5 हजार रुपये, तो वहीं युद्ध सेवा मेडल विजेता को महज 4 हजार रुपये का इनाम गुजरात सरकार दिया जाता है.

गुजरात में इस बार एक अशोक चक्र, दो महावीर चक्र, दो कीर्ति चक्र, पांच वीर चक्र, चार शौर्य चक्र और 25 अन्य वीरता पुरस्कार प्राप्त दिए गए हैं. इन सभी पुरस्कारों पर गुजरात सरकार ने महज दो लाख चार हजार रुपये ख़र्च किये हैं. अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि गुजरात की सरकार सेना के शौर्य को कितना आकंती है. दरअसर केंद ने सभी राज्यों से कहा है कि राज्यों को वीरता पुरस्कार हासिल करने वालों को कुछ राशि देगा. लेकिन कितनी राशि देगा ये तय नहीं है.

हरियाणा में सबसे ज्यादा 1 करोड़ रुपया ईनाम में दिया जाता है. यूपी में 32 लाख, पंजाब 30 लाख, मध्य प्रदेश 20 लाख, राजस्थान 18 लाख, मिज़ोरम 15 लाख, तमिलनाडु 12 लाख, आंध्र प्रदेश 10 लाख, असम, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, दिल्ली, गोवा, हिमाचल प्रदेश, केरला और उत्तराखंड में अशोक चक्र विजेता को 25 लाख की इनामी राशि दी जाती है.

हर राज्य में ये राशि अलग-अलग है. कुछ राज्य नकद इनाम देते हैं और कुछ राज्य जमीन और पेंशन देते हैं. गुजरात के अलावा अरुणाचल, पश्चिम बंगाल, पंजाब, ओडिशा और मणिपुर भी बहुत कम राशि इनाम के रूप में मिलती है. गुजरात सरकार ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन हैरानी की बात है कि गुजरात सराकर में एक सैनिक की वीरता की कीमत 20 हजार रुपया है.  

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *