पुलवामा से फिर बुरी ख़बर है, एक बार फिर से आतंकी और सुरक्षाबल आमने-सामने हैं. सुरक्षाबल पिंगलान और उसके आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर तेजी से सर्च अभियान चला रहे हैं. इन एनकाउंटर में अभी तक मेजर समेत 4 जवानों की शहादत हो गई.
Pulwama Encounter: इस इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका जाताई जा रही है. एनकाउंटर में एक स्थानीय नागरिक की भी मौत की खबर सामने आ रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक पुलवामा में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं और 55 RR, पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड मारा गया है.
सेना ने पुलवामा से करीब 15 गांव को घेर लिया है और जैश के आतंकियों का सफाया करने के लिए सेना तैयार है. पुलवामा हमले के बाद केंद्र सरकार ऐक्शन में है. और पीएम मोदी ने सेना को खुली छुट दी है. इसके बाद ये बड़ी कार्रवाई सेना ने की है.