नई दिल्ली: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर तीखा हमला किया है. उन्होंने मोदी सरकार को आर्थिक मोर्चे पर विफल बताया है. मनमोहन सिंह कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर नरेंद्र मोदी सरकार के असफल रहे हैं
ग्रामीणों पर कर्ज बढ़ रहा है और शहरी अर्थव्यवस्था के चलते युवाओं में असंतोष पैदा हो रहा है. पूर्व पीएम ने दिल्ली स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. उन्होंने कहा,
‘कृषि क्षेत्र का बढ़ता संकट, रोज़गार के कम होते अवसर, पर्यावरण में आती गिरावट और विभाजनकारी ताकतों के कार्यरत रहने से राष्ट्र के समक्ष चुनौतियां खड़ी हो रही हैं.’
नौकरियों के मसले पर भी उन्होंने कहा है कि अब तक जो ‘जॉबलेस ग्रोथ’ था, वो अब और बिगड़कर ‘जॉबलॉस ग्रोथ’ बन गया है. मनमोहन सिंह ने साफ लफ्जों में कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में और ज्यादा नौकरियां पैदा करने की कोशिशें कामयाब नहीं हो पाईं हैं. औद्योगिक वृद्धि दर उतनी तेजी से नहीं बढ़ रही है जितनी बढ़नी चाहिए.
मनमोहन सिंह ने छात्रों से कहा है कि हमारे सामने व्यापक आर्थिक और सामाजिक चुनौतियां खड़ी हैं. उन्होंने कहा कि आप लोग ऐसे वक्त में कारोबारी दुनिया में दाखिल हो रहे हो जब भारत के 2030 तक दुनिया के शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है.