Site icon Rajniti.Online

Pulwama Attack: ‘ऐसी घटनाएं सुरक्षा में बिना किसी खामी के नहीं होतीं’

पुलवामा आतंकी हमले के बाद लोग अपने अपने हिसाब से इसको देख रहे हैं अब एक और बयान आया जिसमें कहा गया है कि पुलवामा जैसी घटनाएं बिना किसी खामी के नहीं होतीं हैं. बयान में ये भी कहा गया है कि एक सिस्टम ऐसा होना चाहिए जिसके जरिए आप ईमानदारी से ये रिसर्च कर सकें कि आखिर चीजें क्यों गलत हुईं?

14 फरवरी को पुलवामा के अवंतिपुरा में आत्मघाती हमले में 40 से ज्यादा जवानों की शहादत के बाद देश सदमें में है और सरकार सकते में है कि अब वो करे क्या. ऐसे में पूर्व RAW चीफ विक्रम सूद ने दो टूक शब्दों में कहा कि,

‘ऐसी घटनाएं बिना सुरक्षा व्यवस्था में खामी के नहीं हो सकती. मुझे ये नहीं मालूम की आखिर गलती कहां हुई, लेकिन इस तरह की घटनाएं बिना सुरक्षा व्यवस्था में चूक के नहीं घटती.’

पूर्व RAW चीफ विक्रम सूद ने पीएम मोदी की उस बात पर भी प्रतिक्रिया जिसमें उन्होंने कहा है कि सेना अपने के हाथ खोल दिए हैं. इस पर सूद कहते हैं,

‘ये कोई बॉक्सिंग मैच नहीं है. जैसा पीएम ने कहा कि ये आप अपनी सहूलियत, अपने हिसाब से और अपनी चुनी हुई जगह के हिसाब से करें. ये आज या कल में नहीं होता.’

‘एक सिस्टम होना चाहिए जिसके जरिए आप ईमानदारी से ये रिसर्च कर सकें कि आखिर चीजें क्यों गलत हुईं. हम अपनी असफलताओं से जानें जाते हैं. लेकिन इससे कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि इससे हमें बहुत कुछ सीखने के लिए मिलता है.’

जम्मू कश्मीर के खराब हालातों पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हमें ऐसे मसलों प निरंतरता बनाए रखना चाहिए.

Exit mobile version