Site icon Rajniti.Online

Vande Bharat Express: पहले दिन PM मोदी ने हरी झंडी दिखाई, दूसरे दिन फेल हो गया ट्रेन का इंजन

Vande Bharat Express: पीएम मोदी ने भारत सबसे तेज वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी और इसके अलगे ही दिन ट्रेन का इंजन फेल हो गया. 16 फरवरी, 2019 को सुबह ट्रेन दिल्ली से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर थी तब इसमें खराबी आ गई.

Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस अपने पहले कमर्शियल रन के लिए वाराणसी से नई दिल्ली वापस आ रही थी तभी इसके आखिरी डिब्बे का ब्रेक जाम हो गया और कुछ कोचो बिजली चली गई. ख़बर ये भी है कुछ कोचो से संदिग्ध आवाजें भी आईं.

यूपी के टुंडा जक्शन से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर ट्रेन को रोकना पड़ा. ब्रेकिंग सिस्टम और बिजली सप्लाई में समस्या आने के बाद इंजीनियर प्रिंसिपल चीफ मैकेनिक इंजीनियर उत्तर रेलवे के संपर्क में हैं

पीएम मोदी ने शुक्रवार को भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को शुक्रवार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई थी उन्होंने कहा था

‘‘दिल्ली से वाराणसी की अपनी पहली यात्रा पर आज रवाना हुई वंदे भारत एक्सप्रेस के डिजाइनरों और इंजीनियरों का मैं आभारी हूं। पिछले साढ़े चार साल में अपनी ईमानदारी और कड़ी मेहनत से हमने रेलवे को सुधारने का प्रयास किया है।’’

भारत की सबसे तेज को दिल्ली से वाराणसी का सफर 9 घंटे और 45 मिनट में पूरा करने का दावा किया गया है. कहा जा रहा है कि ये ट्रेन भारत के अलग अलग इलाकों में चलेंगे तो देश का कोई भी इलाका इस अत्याधुनिक सुविधा वाली ट्रेन से वंचित नहीं रहेगा.

Exit mobile version