Site icon Rajniti.Online

अंडे से खत्म होगा कैंसर !


हम में ज्यादातर लोग अंडा इसलिए खाते हैं क्योंकि इसमें प्रोटीन होता है. कहते हैं कि अंडा प्रोटीन का सबसे सस्ता स्त्रोत होता है. लेकिन ताजा रिसर्च में पता चला है कि अंडा कैंसर से लड़ने में भी कारगर है. ब्रिटेन में वैज्ञानिकों के एक दल ने लंबे अरसे तक रिसर्च करने के बाद ऐसे अंडों का उत्पादन करने में कामयाबी हासिल की है.

ये ऐसे अंडे होंगे जिसमें कैंसर का खात्मा करने वाले प्रोटीन होंगे. इन अंडों से निकलने वाले वाले प्रोटीन से कैंसर के ख़ात्मे के लिए दवाइयां बनाई जा सकती हैं और इस प्रक्रिया के तहत दवाइयां बनाने का ख़र्च प्रयोगशालाओं में बनाई जाने वाली दवाइयों के मुकाबले सौ गुना सस्ता होगा. ये अपने आप में एक बड़ी कामयाबी है.

इस तरह के अंडे बनाने के लिए मुर्गियों में जेनेटिक बदलाव करके वो जीन डाले गए हैं जो कि कैंसर रोधी प्रोटीन पैदा करते हैं. दरअसल वैज्ञानिकों ने मुर्गियों की खास तौर पर देखभाल करके ये कामयाबी हासिल की है. इससे पहले के शोधों में ये बात सामने आई है कि बकरियों, खरगोशों और मुर्गियों में जेनेटिक बदलाव करके उनके दूध एवं अंडों से रोगों की रोकथाम करने वाले प्रोटीन हासिल किए जा सकते हैं.

Exit mobile version