Site icon Rajniti.Online

कर्नाटक: विधायकों की खरीद फरोख्त के ऑडियो में येद्दियुरप्पा की आवाज़ है

कर्नाटक में इन दिनों राजनीतिक ड्रामेबाजी का दौर चल रहा है. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी कर्नाटक में सबस बड़ी पार्टी थी लेकिन बहुमत न मिल पाने की वजह से सरकार नहीं बना पाई. इसकी वजह से कर्नाटक में कांग्रेस राजनीतिक दांव चलते हुए जेडीएस को समर्थन दे दिया और सरकार बना ली. कुमारास्वामी सीएम बन गए. तभी से कर्नाटक में खींचतान चल रही है.  

कांग्रेस लगातर बीजेपी पर आरोप लगाती रही है कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येद्दियुरप्पा विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं. इस एक ऑडियो टेप जारी होने के बाद ये मामला और गर्मा गया. शुरु में बीजेपी ये कहती रही कि बीजेपी का इससे कई लेना देना नहीं है लेकिन अब येद्दियुरप्पा ने मान लिया है जो ऑडियो टेप सामने आया है, उसमें उन्हीं की आवाज़ है.

ये ऑडियो टेप राज्य के मौज़ूदा मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इसी सात फरवरी को जारी किया था. इसमें बीएस येद्दियुरप्पा जेडीएस (जनता दल-सेकुलर) विधायक नगनगौड़ा के बेटे शरनगौड़ा से बातचीत कर रहे हैं. इसमें एक अन्य आवाज़ हासन से भाजपा विधायक प्रीतम गौड़ा की भी है. येद्दियुरप्पा और प्रीतम बातचीत के दौरान शरनगौड़ा से कह रहे हैं कि वे अपने पिता को भाजपा का समर्थन करने के लिए मनाएं. इसके एवज़ में भाजपा उन्हें (नगनगौड़ा को) 25 करोड़ रुपए और मंत्री पद देगी.

पहले इस टेप बीएस येद्दियुरप्पा ने फर्जी बताया था लेकिन बाद में उन्होंने मान लिया है कि देवदुर्ग के सरकारी बंगले में शरनगौड़ा से वो मिले थे. लेकिन उन्होंने ये भी कहा है रि कुमारास्वामी ने साजिश के तहत शरनगौड़ा को उनके पास भेजा था. येद्दियुरप्पा ने कहा है कि कुमारास्वामी ने पूरी बातचीत की रिकॉर्डिंग जारी नहीं की ये बातचीत का कुछ हिस्सा है. कर्नाटक में कांग्रेस लगातार ये आरोप लगा रही है कि बीजेपी उसके 18 विधायकों को 10-10 करोड़ रुपए खरीद रही है.

Exit mobile version