Site icon Rajniti.Online

पीएम मोदी से नायडू ने पूछा परिवार के मुल्यों के लिए आपके मन में कोई आदर भी है ?

पीएम मोदी ने दक्षिण भारत के दौरे पर आंध्र प्रदेश के गुंटूर में राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर कई हमले किए. मोदी टीडीपी के एनडीए से अलग होने के बाद आंध्र प्रदेश पहुंचे थे. पीएम मोदी ने नायडू को  लोकेश के पिता’ कहकर संबोधित किया था. मोदी के वार के बाद चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री मोदी की पत्नी को लेकर हमला किया.

पहले पीएम के वार की बात करते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आंध्र के सनराइज की बात की गई थी लेकिन सन का राइज हुआ. इसके बाद नायडू ने पीएम पर हमला किया और कहा,

जब आपने मेरे बेटे का हवाला दिया तो मैं आपकी पत्नी का ज़िक्र कर रहा हूं. क्या लोगों को पता है कि नरेंद्र मोदी की पत्नी भी हैं. उनका नाम जसोदाबेन है. मुझे लोकेश के पिता होने का गर्व है. मैंने हमेशा परिवार के मूल्यों का समर्थन किया है लेकिन मोदी का तो कोई परिवार ही नहीं है इसलिए वो इसे समझ नहीं पाएंगे.”

नायडू यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा ‘आपने एक हज़ार के नोट को ख़त्म कर दिया और 2000 के नोट लेकर आए. क्या इससे भ्रष्टाचार ख़त्म हो जाएगा?”

चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि गुंटूर में राज्य की विपक्षी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस ने मोदी की रैली के लिए भीड़ जुटाई और बीजेपी राज्य में जनसमर्थन खो चुकी है. उन्होंने कहा मोदी को दौरा फ्लॉप हो गया है. नायडू विजयवाड़ा में बोल रहे थे.

Exit mobile version