Site icon Rajniti.Online

राहुल ने कहा ‘डरपोक हैं मोदी’ तो मोदी बोले राहुल ‘महागठबंधन नहीं महामिलावट बना रहे हैं’

राहुल गांधी और पीएम मोदी के बीच बुधवार को जमकर जुबानी जंग देखने को मिली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में विपक्ष के तमाम आरोपों का जवाब देते हुए कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला किया और कहा कि कांग्रेस के 55 साल के कामों की तुलना अपनी सरकार के 55 महीनों भारी हैं. वहीं महागठबंधन की एकता को ‘महामिलावट’ बताते हुए मोदी ने कहा,

देश को पता है कि जब मिलावट वाली सरकार होती है तो कैसे काम होता है, अब तो महामिलावट सरकार की योजना बना रहे है. ये महामिलावट कोलकाता में ही जुटाओ. ग़रीबी से उठे एक इंसान ने सल्तनत को चुनौती दे दी, ये इनसे बर्दाश्त नहीं. इन्हें सत्ता का नशा परेशान कर रहा है.

मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरा तो राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखी टिप्पणी की है. कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को एक ‘डरपोक इंसान’ बताया है. इसके साथ ही उन्होंने नरेंद्र मोदी को रफाल विमान सौदे, राष्ट्रीय सुरक्षा, अर्थव्यवस्था सहित कई अन्य मुद्दों पर दस मिनट सीधी बहस करने चुनौती भी दी है.

‘अगर आज आप नरेंद्र मोदी को देखें तो उनके चेहरे पर घबराहट साफ दिखाई देती है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘नरेंद्र मोदी को पता चल गया है कि देश को बांटकर शासन नहीं किया जा सकता. पांच साल पहले कहा जाता था कि मोदी देश पर 15 साल राज करेंगे. लेकिन आज उनकी प्रतिष्ठा खत्म हो गई है. देश का हर वर्ग उनकी अगुवाई वाली सरकार से परेशान है.’

राहुल गांधी दिल्ली में उनकी ही पार्टी द्वारा आयोजित ‘नेशनल माइनॉरिटी कॉन्फ्रेंस’ कार्यक्रम के बोल रहे थे. ये तो शुरूआत है अब जैसे जैसे चुनाव करीब आएगा ये दोनों नेता एक दूसरे पर और तीखे हमले करेंगे.

Exit mobile version