Site icon Rajniti.Online

प्रियंका गांधी के आने से कांग्रेस को होगा दोगुना फायदा – सर्वे

 देश धीरे-धीरे लोकसभा चुनाव की ओर बढ़ रहा है. सभी राजनीतिक पार्टियां सियासी गुणा गणित में लगी हुईं हैं. ऐसे में तमाम सर्वे एजेंसियां भी अनुमान लगाने में जुटी हैं. ये चुनाव कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि 2014 में 44 सीटों पर सिमटने के बाद एक तो कांग्रेस के अस्तित्व का सवाल है और दूसरा ये कि प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री के बाद उनकी भी परीक्षा है.

तमाम सर्वे एजेंसियों ने सर्वे के बताते हैं कि प्रियंका गांधी में कांग्रेस का कायाकल्प करने का दम है. आगामी चुनाव में बतौर यूपी प्रभारी उनके काम का असर होगा. एक सर्वे के मुताबिक प्रियंका गांधी के आने से कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ेगा और सीटों में भी इजाफा हो सकता है. गोरखपुर, वाराणसी, फूलपुर जैसी लोकसभा सीटों पर कांग्रेस का प्रदर्शन सुधर सकता है. कहा जा रहा है इन सीटों पर कांग्रेस को 28 फीसदी वोट मिल सकते हैं ये 2014 के लोकसभा चुनाव से दोगुने हैं.

Exit mobile version