Site icon Rajniti.Online

सीबीआई: नए निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला डोभाल के करीबी हैं

लंबी जद्दोजहद के बाद आखिकार सीबीआई को नया निदेशक मिल गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला को भारत की प्रमुख जांच सीबीआई का निदेशक बना दिया है. 10 जनवरी को आलोक वर्मा के ट्रांसफर के बाद से ये पद खाली था.

ऋषि कुमार शुक्ला इससे पहले एमपी के डीजीपी रह चुके हैं. शुक्ला 1983 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के पुलिस अधिकारी हैं. आपको एक और जानकारी दे दें कि इस वक्त देख की खुफिया एजेंसी ‘रॉ’ और सीबीआई के निदेशक दोनों मध्यप्रदेश कैडर के हैं. ’रॉ’ प्रमुख अनिल धस्माना भी मध्य प्रदेश कैडर के हैं.

शुक्ला को एनएसए डोभाल के करीबी माने जाते हैं. क्योंकि दोनों इंटैलीजेंस ब्यूरो में काम कर चुके हैं. ग्वालियर के रहने वाले शुक्ला इंजीनियरिंग कॉलेज से बीकॉम में ग्रेजुएट हैं. कमलनाथ ने शिवराज सरकार में अहम पदों पर रहे शुक्ला को पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन का चेयरमैन बनाया था.

लेकिन अब उन्हें दो साल के लिए सीबीआई निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है. शुक्ला के सामने कई चुनौतियां हैं. क्योंकि सीबीआई पिछले कुछ दिनों में बहुत खराब हालात से गुजरी है. ऐसे में ये अहम हो जाता है कि वो जांच एजेंसी विश्वसनीयता को कैसे वापस लौटाते हैं. उनके सामने 2जी घोटाला, कोयला घोटाला, एयर इंडिया स्कैंडल, पी चिदंबरम के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के मामले समेत कई अहम मसले हैं.

Exit mobile version