Site icon Rajniti.Online

मैक्सिको अमेरिका में ‘आपातकाल’ लगवा सकता है ?

डोनाल्ड ट्रंप जब से राष्ट्रपति बने हैं तब से अलग अलग वजहों से चर्चा में है. अब एक बार फिर से मैक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने के मसले पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और संसद के बीच टकराव के हालात बन गए हैं. हालात कितने खराब हैं आप इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि ट्रंप ने अमेरिका में आपातकाल लगाने की चेतावनी दे दी है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में सभी हैरान करने वाली बात कही है. उन्होंने कहा,

‘डेमोक्रेट्स (डेमाक्रेटिक पार्टी के सदस्य) भयानक बाधाएं खड़ी कर रहे हैं. उनके साथ हम कुछ भी हासिल नहीं कर रहे हैं. ऐसे में मुझे लगता है कि आपातकाल लगाना ही पड़ेगा. इसकी संभावनाएं काफी हैं.’

राष्ट्रपति ट्रंप ये बयान हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्ज़ की अध्यक्ष नैसी पेलोसी के उस बयान के बाद दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि

‘इस साल सीमा सुरक्षा के लिए जिस रकम का इंतज़ाम किया जा रहा है उसमें दीवार बनाने के लिए धन का कोई प्रावधान नहीं है. हालांकि सीमा सुरक्षा इंतज़ामों को और बेहतर कैसे किया जाए, इस पर बातचीत के लिए हम तैयार हैं. दोनों सदनों के 17 सदस्य इस मसले पर बातचीत कर कोई रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं.’

दरअसल अमेरिकी संविधान के मुताबिक देश का तमाम खर्चे संसद करता है. और यही कारण है कि ट्रंप और संसद के बीच टकराव होता रहता है. अब ट्रंप ने चुनाव के दौरान वादा किया था कि वो मैक्सिको की सीमा पर दीवार बनवाएंगे. लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है और इसलिए टंप बेचैन हैं.

Exit mobile version