2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को चुनौती देने के लिए महागठबंधन ने काफी ताकत लगाई दी लेकिन मोदी लहर में सब बेअसर हो गया था. पांच साल बाद यानी 2019 के लोकसभा चुनाव में क्या मोदी लहर क्या असर करेगी इसका अंदाजा आप मौजूदा सर्वे से लगा सकते हैं. Times Now-VMR Survey सर्वे के मुताबिक बिहार-झारखंड में बीजेपी को 12 सीटों का नुकसान हो सकता है. वहीं आरजेडी-कांग्रेस को फायदा मिलने के आसार है.
बिहार-झारखंड में मिलाकर कुल 54 लोकसभा सीटें हैं. बिहार में 40 और झारखंड में 14 सीटें हैं. ताजा सर्वे के मुताबिक बिहार और झारखंड में बीजेपी और उसके सहयोगियों ने 2014 के लोकसभा चुनावों में 43 सीटें मिली थीं लेकिन इस बार ये संख्या 31 हो सकती है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस गठबंधन को पिछली बार 10 सीटें आई थीं लेकिन इस बार इसमें पांच सीट का इजाफा होगा और गठबंधन 15 सीटें जीत सकता है.