बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह लगातार ये कहते हैं रहे हैं कि विपक्ष की पार्टियों जातिवाद की राजनीति लेकिन अब उनके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. क्योंकि बीजेपी के विधायक राजवीर सिंह ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है.
उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिले की इगलास सीट से बीजेपी विधायक राजवीर सिंह दिलेर ने कहा है,
‘मैं कभी जातिवाद की राजनीति नहीं करता, जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री जी करते हैं.’
मंगलवार को ‘उज्ज्वला योजना’ के तहत गैस कनेक्शन बांटने के लिए एक कार्यक्रम में पहुंचे राजवीर सिंह ये बात कही है. उनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा है कि
‘मैं यह नहीं देखता कि हिंदू कौन है, मुसलमान कौन. कुछ लोग सोचते हैं कि भाजपा आएगी तो पता नहीं हमारे साथ क्या अत्याचार करेगी. लेकिन ऐसा नहीं है. भाजपा सबका साथ और सबका विकास चाहती है.’
राजवीर सिंह दिलेर ने कार्यक्रम के दौरान लोगों से आगामी आम चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने की अपील भी की. और ये भी कहा है कि अगले चुनाव में एक बार फिर उन्हें पीएम बनवाना है.