Site icon Rajniti.Online

राहुल गाँधी ने क्या एलान किया है जो बीजेपी खेमे में खलबली मचा सकता है!

लोकसभा चुनाव करीब आ रहा है और वादों का पुलिंदा खुल रहा है. अब राहुल गाँधी ने एलान किया है की जो दुनिया में कहीं नहीं हुआ वो तब होगा जब वो सत्ता में आयेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित किसान आभार सम्मेलन में मिनिमम इनकम गारंटी योजना की घोषणा की है. राहुल गांधी ने कहा,

“साल 2019 में जीतने के बाद कांग्रेस सरकार मिनिमम इनकम गारंटी यानी न्यूनतम आमदनी योजना शुरू करेगी. इसका मतलब ये है कि हिंदुस्तान के हर ग़रीब व्यक्ति के बैंक अकाउंट में एक निश्चित राशि न्यूनतम आमदनी के रूप में हिंदुस्तान की सरकार देने जा रही है. मतलब, हिंदुस्तान में न कोई भूखा रहेगा और न कोई ग़रीब रहेगा. कांग्रेस सरकार ये छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान से लेकर हर प्रदेश में करेगी. हम दो हिंदुस्तान नहीं चाहते हैं. एक हिंदुस्तान होगा जिसमें कांग्रेस पार्टी की सरकार मिनिमम इनकम देने का काम कांग्रेस सरकार करेगी.”

कांग्रेस मुखिया ने कहा है की अगर उनकी सरकार बनती है तो देश में कोई गरीब नहीं रहेगा. राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा है कि कांग्रेस सरकार का ये कदम अपने आप में ऐतिहासिक है और दुनिया की किसी सरकार ने ये कदम नहीं उठाया है.

बीजेपी को सत्ता से हटाने के बाद छत्तीसगढ़ पहंचे राहुल ने एक के बाद एक कई सवाल दागे और मोदी से पुछा की उन्होंने किसानो के लिए क्या किया. राफेल मामले में भी राहुल गाँधी ने बीजेपी सरकार और मोदी को निशाने पर लिया.

Exit mobile version