Site icon Rajniti.Online

बाबा रामदेव को क्यों है दो से ज्यादा बच्चों से परेशानी ?

अलीगढ़ से ख़बर है कि योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि जो दो से ज्यादा बच्चे पैदा करे उससे वोट देने का अधिकार छीन लिया जाए. उन्होंने कहा है चांहे हिंदू हो या मुसलमान अगर किसी के दो से ज्यादा बच्चे हैं तो उसे वोट देने का अधिकार ना दिया जाए. इतना ही नहीं उससे सरकारी नौकरी और इलाज की सुविधा छीन लेनी चाहिए. ऐसा करने से ही जनसंख्या नियंत्रित होगी.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई की ख़बर के मुताबिक उन्होंने कहा है कि एक से ज्यादा आबादी वाले देश में आबादी नियंत्रण को प्राथमिकता देने की बात उन्होंने कही है. उन्होंने कहा है,

जनसंख्या नियंत्रण के लिए जो भी दो से ज्यादा बच्चे पैदा करे, उससे वोट देने का अधिकार, सरकारी नौकरी और इलाज की सुविधा छीन लेनी चाहिए, चाहे वो हिंदू हो या मुस्लिम. ऐसा करने से ही जनसंख्या नियंत्रित होगी.’

रामदेव अलीगढ़ में पतंजलि गारमेंट के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे. इससे पहले नवंबर 2018 में उन्होंने कहा था कि जिन्होंने शादी नहीं की उन्हें विशेष सम्मान मिलना चाहिए. इससे पहले 2015 में फाइनेंशियल एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक रामदेव ने कहा था कि एक खास समुदाय की जनसंख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. लिहाजा कानून लाना चाहिए.

Exit mobile version