Site icon Rajniti.Online

राहुल की राह का सबसे बड़ा रोड़ा !

राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को सक्रिय राजनीति में उतारकर अपने इरादे जाहिर तो कर दिए हैं लेकिन इतिहास उनके साथ नहीं है. आंकड़े कहते हैं कि कांग्रेस को गैर कांग्रेसी सरकार में कभी पूर्ण बहुमत नहीं मिला है और उसे सहयोगियों की मदद से ही सत्ता मिली है. लिहाजा राहुल गांधी को चुनाव में ये भी ध्यान रखना होगा कि मोदी से मुकाबले में जीत भी जाते हैं तो सहयोगियों को कैसे साधना है ?

गैर कांग्रेसी सरकार में कांग्रेस का प्रदर्शन

ये आंकड़े बताते हैं जब भी केंद्र में गैर कांग्रेसी सरकार रही कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं मिला. कांग्रेस को दूसरे दलों से समर्थन लेकर सरकार बनानी पड़ी. 2019 में भी अगर केंद्र में कांग्रेसी सरकार है लिहाजा ये जरूरी है कि राहुल गांधी बाकी दलों को साधकर रखें. राहुल के लिए बुरी खबर ये है कि इस बार पीएम बनने का सपना ज्यादा नेता देख रहे हैं. मायावती, ममता बनर्जी जैसी क्षेत्रिय दलों की मुखिया इस तरह से समीकरम बना रही हैं कि 2019 के चुनाव के बाद उनका रास्ता साफ हो जाए. क्योंकि दूसरे दलों के बीच राहुल की स्वीकार्यता उतनी नहीं है.

Exit mobile version