Site icon Rajniti.Online

कुंभ स्पेशल: क्या हैं सुरक्षा के इंतजाम ?

2019 में वैसे तो प्रयागराज में जो मेला लगा है वो अर्ध कुंभ है लेकिन 2013 में आयोजित कुंभ मेले से भी कहीं बड़ा आयोजन है. क्योंकि सरकार इस मेले को लेकर काफी संवेदनशील है. हर चीज पर खुद योगी आदित्यनाथ निगाह रख रहे हैं. ऐसे में जब 12 करोड़ लोग इस मेले में पहुंचेंगे तो सवाल ये भी है कि इस मेले में सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं.

इस बार मेले में यातायात और सुरक्षा से निपटने के लिए 30000 से ज्यादा पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है. प्रयागराज के एसएसपी कविंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि

बहुत सावधानी से ये योजना बनाई गई है कि चेक पोस्ट और सुरक्षा अवरोध कहां कहां लगाए जाएं. हमारी प्राथमिकात यह सुनिश्चित करना है कि कोई भगदड़ या कोई आपदा न हो. इस चुनौती को पूरा करने के लिए हम चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कुछ भी ग़लत न घटे.”

इस बार प्रशासन लोगों को सुरक्षित रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  का इस्तेमाल किया जा रहा है. सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. और जो भीड़ भाड़ वाले इलाके हैं उन्हें खाली कराया जा रहा है.  कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है जिस मेले में हज यात्रा से भी ज्यादा लोग पहुंचेंगे वहां सुरक्षा को लेकर प्रशासन मुस्तैद है. हालांकि 14 जनवरी को दिगंबर अखाड़े के टैंट में आग लगने से अफरातफरी जरूर हुई थी लेकिन अब हालात सामान्य हैं.

Exit mobile version