Site icon Rajniti.Online

रेलवे: हादसों पर लगेगी लगाम, रेल मंत्री ने किया ये इंतजाम


भारत में रेल करोड़ों लोगों को सस्ता और सुगम यातायात का साधन मुहैया कराती है. लेकिन यही रेल बड़े पैमाने पर लोगों की जान भी लेती है. रेलवे लगातार रेल हादसों और रेल दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए काम कर रहा है. स्टेशन पर रेल में चढ़ते उतरते वक्त हादसे होते रहते हैं. लेकिन अब रेलवे ने इसके लिए खास इंतजाम किया है.

मुंबई में ट्रेन के कोच के गेट पर नीले रंग की लाइट लगाई जा रही है जिससे यात्री ये समझ पाएंगे की ट्रेन कब स्टार्ट हो रही है. इससे वो आखिरी समय में ट्रेन में चढ़ते वक्त होने वाली घटनाओं से बच सकते हैं.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, मुंबई में ट्रेन में चढ़ते यात्रियों के लिए कोच के गेट पर नीले रंग की लाइट लगाई जा रही है, जो यात्रियों को गाइड करेगी कि ट्रेन स्टार्ट हो गयी है, इससे अंत समय मे ट्रेन में चढ़ने से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी.

रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक और व्यवस्था की है. अब आपको अगर कई रेल पकड़नी है तो करीब 20 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना पड़ेगा. इस व्यवस्था को सबसे पहले इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर लागू किया जा रहा है, जहां कुंभ के लिए बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं. इसके बाद कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन पर नई व्यवस्था लागू होगी. दरअसल रेलवे ऐसी व्यवस्था कर रहा है कि एयरपोर्ट की तर्ज पर एक फिक्स समय के बाद यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

Exit mobile version