Site icon Rajniti.Online

‘शक्ति’ ऐप से राहुल ‘ऑपरेशन डेटा’ को अंजाम दे रहे हैं!

राहुल गांधी ने अपने यूएई के दौरे पर सपा-बसपा और बीजेपी की रणनीति पर प्रतिक्रिया दी. राहुल गांधी ने कहा कि यूपी चुनाव में कांग्रेस सभी को चौंका देगी. फरवरी से कांग्रेस अध्यक्ष  राहुल गांधी चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. कांग्रेस की डेटा टीम इसके लिए तैयारी कर रही है.

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनावों में राहुल गांधी ने शक्ति ऐप का सहारा लिया था. राहुल गांधी ने ऐप के माध्यम से कार्यकर्ता से पूछा था कि वो किसे सीएम बनवाना चाहते हैं. कांग्रेस के इस ऐप पर करीब 60 लाख कार्यकर्ता जुड़े हुए हैं. अब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस डेटा पर फोकस कर रही है.  राहुल गांधी ने 300 सीटों पर ‘शक्ति’ एप से फीडबैक मांगा है. जिन 300 सीटों से डेटा मंगवाया गया है उनपर 2004-14 के बीच हुए आम चुनाव में कांग्रेस जीती है या दूसरे नंबर पर रही है.

एनबीटी की खबर के मुताबिक राहुल गांधी जिन 300 सीटों का डेटा जमा करवा रहे हैं उनमें से 250 सीटों पर कांग्रेस का बीजेपी से सीधा मुकाबला है. बाकी 50 सीटों पर क्षत्रपों का दबदबा है. खबर ये भी है कि डेटा कलेक्शन के साथ ही उम्मीदवारों की तलाश भी शुरु हो गई है. और 100 सीटों पर तो उम्मीदवारों का नाम भी फाइनल हो गया है. डेटा जुटाने की जिम्मेदारी डेटा इकाई के मुखिया हैं प्रवीण चक्रवर्ती के कंधों पर है. राहुल गांधी ने गुजरात के चुनावों में तो 20 प्रत्याशी तय किए थे.

Exit mobile version