Site icon Rajniti.Online

बीजेपी विधायक ने मंदिर में बंटवाई मदिरा

राम के नाम पर राजनीति करने वाली पार्टी के विधायक ने मंदिर में मदिरा बंटवाई है. जीहां मामला यूपी के हरदोई का है जहां पर बीजेपी विधायक नितिन अग्रवाल ने मंदिर के प्रसाद के साथ शराब की बोटलें बंटवाई हैं. खबर ये है कि इस कार्यक्रम में बीजेपी नेता और उनके नितिन अग्रवाल के पिता नरेश अग्रवाल भी शामिल थे. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक कार्यक्रम रविवार को हरदोई के श्रवण देवी मंदिर में हुआ था.

कार्यक्रम के दौरान खींची गई तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि प्रसाद के नाम पर शराब बांटी गई. ये कार्यक्रम पासी समुदाय का था. प्रसाद के नाम पर जो पैकेट दिए गए उसमें पूड़ी-सब्जी के साथ शराब की बोतलें भी थीं. अभी तक नितिन अग्रवाल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इस मामले में बीजेपी सांसद अंशुल वर्मा की भी प्रतिक्रिया आई है

‘मैं इसकी जानकारी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दूंगा. गलती सुधारने के लिए भाजपा को दोबारा से सोचना पड़ेगा.’

नितिन और उनके पिता नरेश अग्रवाल बीजेपी में जाने से पहले सपा में थे. पिता-पुत्र की शिकायत योगी आदित्यनाथ से की गई है. हरदोई के बीजेपी सांसद ने लिखित में सीएम योगी और पार्टी नेतृत्व को पत्र लिखा है.

Exit mobile version