Site icon Rajniti.Online

बॉलीवुड को रास आई राजनीति, मनमोहन के बाद मोदी पर आ रही है फिल्म

ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री की कहानियों बॉलीवुड को ज्यादा भा रही हैं. अब देखिए न ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ रिलीज भी नहीं हुई मोदी पर फिल्म लाने की तैयारी कर ली गई है. ओमंग कुमार के निर्देशन में बन रही नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म का फर्स्ट लुक सोमवार को रिलीज किया जाएगा. फिल्म में विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म का प्रोडक्शन संदीप सिंह कर रहे हैं और इसके पहले पोस्टर का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. विवेक के लिए ये चुनौती से कम नहीं है क्योंकि अनुपन खेर ने खुद मनमोहन सिंह के किरदार में ढाला वो वाकी देखने लायक है लेकिन विवेक खुद को मोदी कैसे बनाते हैं ये भी देखना अहम होगा.

फिल्म के पोस्टर को 23 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होंगे. इसका अनावरण महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस करेंगे. ओमंग जो इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं वो इससे पहले सरबजीत और मैरी कॉम की बायोपिक फिल्में बना चुके हैं. इसलिए उनसे उम्मीदें हैं कि वो इस फिल्म के साथ भी न्याय करेंगे. इस फिल्म के सियासी माएने इसलिए बढ़ जाते हैं क्योंकि मोदी और मनमोहन की फिल्म 2019 के चुनावी दंगल में रिलीज हो रही है. निर्देशक के सबसे बड़े चुनौती ये होगी कि उनकी फिल्म बीजेपी का मुखपत्र बनकर ना रह जाए. बताया जा रहा है कि पहले ये फिल्म परेश रावल करने वाले थे और उन्होंने कहा भी था कि मोदी का किरदार उनसे बेहतर कोई नहीं निभा सकता. लेकिन बाद में इसके लिए विवेक का नाम फाइनल किया गया.

Exit mobile version