यूपी में मुजफ्फरनगर के बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने एक विवादित बयान दिया है. उनका कहना है कि जिन्हें भारत में डर लगता है उन्हें हमेशा के लिए देश छोड़ देना चाहिए.
ये चलन सा चला है कि जो ये कहे कि देश के मौजूदा हालात ठीक नहीं है उसे देश से बाहर जाने के लिए कह दो. हाल ही में नसीरुद्दीन शाह ने कहा था की देश के मौजूदा मौहाल में दहशत महसूस होती है तो उन्हें कई लोगों ने लपेटे में ले लिया. उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के भाजपा विधायक विक्रम सैनी का यह भी कहना है कि जिन्हें भारत में डर लगता है उन्हें हमेशा के लिए देश छोड़ देना चाहिए. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक विक्रम सैनी ने कहा है कि
‘जिन लोगों को भारत में डर लगता है उन्हें बम से उड़ा देना चाहिए. जिन्हें भारत में डर लगता है उन्हें देश छोड़कर हमेशा के लिए विदेश जाकर बस जाना चाहिए. भारत में खुद को असुरक्षित महसूस करने की बात कहने वालों को देशद्रोही करार देते हुए उनके लिए कानून में सजा का प्रावधान होना चाहिए. मैंने भारत सरकार से अपने लिए मंत्रालय की मांग की है. अगर ऐसा हुआ तो जो लोग देश में डर लगने की बात करते हैं मैं खुद उनके घर के पीछे बम रखकर धमाका करूंगा.’
विक्रम सैनी, बीजेपी विधायक
हालांकि विक्रम सैनी ने ये भी कहा कि उन्होंने जो कुछ भी कहा वो उनके अपने विचार हैं इससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है. उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राज बब्बर ने भाजपा विधायक के इस बयान की निंदा की है. राज बब्बर ने कहा है कि भाजपा विधायक एक आतंकवादी की भाषा बोल रहे हैं. इसके लिए उन्हें फौरन गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उन्हें सजा मिलनी चाहिए. विक्रम सैनी ऐसे बयान देते रहते हैं करीब एक साल पहले फरवरी में उन्होंने हिंदुओं से ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने का आह्वान किया था. वो कई बार मुस्लिमों को पाकिस्तान जाने के लिए कह चुके हैं.