Site icon Rajniti.Online

‘रफाल मामले की आपराधिक जांच होगी’

लोकसभा में राफेल मामले में चर्चा के दौरान एक बार फिर से बीजेपी-कांग्रेस में तीखी नोंकझोंक हुई. डिफेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने कहा कि क्यों कांग्रेस ने अपने शासन काल में सौदा पूरा नहीं किया तो वहीं राहुल गांधी एक बार फिर से कांग्रेस पर जमकर बरसे. राहुल गांधी कहा है कि रक्षा मंत्री ने उनके सवालों के जवाब नहीं दिए. उन्होंने ये भी कह दिया है कि सत्ता में आने पर इस मामले की आपराधिक जांच कराएंगे. PTI के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा है कि

‘कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो रफाल मामले की आपराधिक जांच होगी और दोषियों को सजा दिलवाई जाएगी.मुझ पर उंगली उठाने की बजाय, वित्त मंत्री अरुण जेटली को रफाल पर उन सवालों के जवाब देने चाहिए जो हमने उठाए हैं.कांग्रेस एवं समूचा विपक्ष रक्षा मंत्री से रफाल पर प्रश्नों के जवाब चाहता है. हमें बताएं कि क्या फाइल में नए सौदे पर आपत्तियां उठाई गई थीं.’

राहुल गांधी अपने आरोपों को लगातार दोहरा रहे हैं और बीजेपी भी राहुल को बख्स नहीं रही. दरअसल जब राहुल ने संसद में राफेल के मामले में मोदी को राहुल ने घेरा तो अरुण जेटली ने राहुल को कांग्रेस कार्यकाल में हुए घोटालों की याद राहुल को दिलाई. राहुल ने कहा है कि जो बुनियादी सवाल हैं उनके जवाब जबतक नहीं मिलेंगे वो खामोश नहीं होंगे.

Exit mobile version