जयपुर: टीम कांग्रेस तैयार हो गई है. गहलोत सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में 13 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है. क्या ये टीम लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बनाई गई है. क्योंकि अगर आप अशोक गहलोत मंत्रिमंडल के विस्तार को ध्यान से देखें तो आपको समझ आएगा कि टीम में उम्र को तर्जुबे से ज्यादा तरजीह दी गई है.
कुल 23 मंत्रियों ने शपथ ली है जिसमें 13 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्री हैं. राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने नए मंत्रियों को राजभवन में हुए समारोह के दौरान शपथ दिलाई. कैबिनेट मंत्रियों में बीडी कल्ला, शांति कुमार धारीवाल, परसादी लाल मीणा, विश्वेंद्र सिंह, हरीश चौधरी, रमेश चंद्र मीणा, उदय लाल आंजना, प्रताप सिंह खाचरियावास, मास्टर भंवर लाल मेघवाल, लाल चंद्र कटारिया, रघु शर्मा, प्रमोद जैन भाया और सालेह मोहम्मद शामिल हैं. वहीं रालोद के विधायक सुभाष गर्ग को राज्य मंत्री बनाकर ये संदेश देने की भी कोशिश की गई है कि कांग्रेस सभी को साथ लेकर चलना चाहती है. कांग्रेस ने इस बार विधानसभा चुनाव में 99 सीटें ही जीती थीं जबकि 200 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 101 विधायक चाहिए.
सचिन पायलट और अशोक गहलोत फैक्टर भी इस विस्तार में देखने को मिला. दोनों ही नेताओं के खेमे से मंत्रिमंडल में लोगों को जगह दी गई है. अर्जुन सिंह बामनिया, भंवर सिंह भाटी, सुखराम विश्नोई, गोविंद सिंह दोतासरा, ममता भूपेश, अशोक चांदना, टीका राम जुल्ली, भजन लाल जाटव और राजेंद्र सिंह यादव को राज्यमंत्री बनाया गया है. अब राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को मिलाकर 25 मंत्री हो चुके हैं. कुल 30 मंत्री मंत्रिमंडल में हो सकते हैं.