सियासत में सिकंदर वही है जो जीतता है और आज सिकंदर राहुल गांधी हैं. कांग्रेस को लंबे वक्त के बाद खुलकर खेलने का मौका मिला है. इस खेल में राहुल गांधी ने कैसे बैटिंग की ये आपको कोई खेल का जानकार ही बता सकता है. वो जानकार जो जानता हो कि फ्रंट फुट पर बैटिंग करने का मजा क्या होता है. राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया और इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रतिक्रिया दी. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा,
हमारे नेता ने टीम का अच्छे ढंग से नेतृत्व किया और उसी के अनुसार परिणाम आ रहे है. हमने सही काम किया और राहुल गांधी ‘मैन ऑफ द मैच’ और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ है. तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में ‘बहुत बड़ी जीत’ के लिए आधारशिला रख दी है. पार्टी के सभी सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया जिसके परिणाम स्वरूप कांग्रेस का ये बेहतर प्रदर्शन सामने आया है, वहीं भाजपा की हार ने ‘भगवा पार्टी के झूठ को बेनकाब कर दिया है.’
दिल्ली में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू जब ये बयान दे रहे थे तो बड़ी भीड़ मिठाईयां बांट रही थी. और कांग्रेस ये इशारा करने की कोशिश कर रहे थे कि आने वाले वक्त में कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी का पीएम बनाने के लिए काम करेंगे.