Site icon Rajniti.Online

5 राज्यों के एग्जिट पोल्स क्या संकेत दे रहे हैं ?

जीत जरूरी है और तब और जरूरी है जब आप लगातार हार रहे हों. 7 दिसंबर को जैसे ही राजस्थान का मतदान खत्म हुआ तमाम चैनल पर एग्जिट पोल्स आने शुरू हो गए. लंबे वक्त बाद कांग्रेस के लिए 7 दिसंबर का दिन सुखद अहसास कराने वाला रहा और कांग्रेस प्रवक्ताओं ने खुलकर बोला. क्या एग्जिट पोल क्या नतीजों में तब्दील होंगे ये 11दिसंबर को पता चलेगा. लेकिन इससे कुछ संकेत मिल रहे हैं.  

क्या संकेत दे रहे हैं एग्जिट पोल ?

मिजोरम के एग्जिट पोल्स के हिसाब से ये साफ है कि नार्थ ईस्ट में कांग्रेस सिकुड़ रही है. यहां कांग्रेस अपने किसी राज्य को बचा पाने में सफल नहीं हुई.

अंत में, लोकसभा चुनाव के मुद्दे बदल जाएंगे. एग्जिट पोल्स सही रहा तो बीजेपी को अपने लिए नया एजेंडा तलाशना होगा. बीजेपी 2019 में हिंदुत्व के मुद्दे पर धार दे सकती है. एग्जिट पोल्स के हिसाब से ही नतीजे आए तो सरकार का स्टैंड बदल सकता है.

Exit mobile version