Site icon Rajniti.Online

545 किलो प्याज की कीमत किसानों की हालत बताने के लिए काफी है !

नासिक: सरकार की नीतियों में कृषि कहां है ये आप येओला तहसील में अंडरसुल के रहने वाले किसान चंद्रकांत भीकन देशमुख से पूछेंगे तो वोआपको बताएंगे. चंद्रकांत ने येओला तहसील में कृषि उत्पादन बाजार समिति में 545 किलोग्राम प्याज़ 51 पैसे प्रति किलोग्राम के भाव से बेचा है. उन्हें अपने 545 किलोग्रामप्याज बेचने के बाद 216 रूपये का भुगतान किया गया.

‘सूखा पड़ा है, 216 में कैसे घर चलाऊं, कैसे अपनेक़र्ज़ चुकाऊं. मेरे प्याज की बेहतर गुणवत्ता होने के बावजूद हमें अच्छा मूल्य नहींप्राप्त हुआ. इसलिए मैंने विरोधस्वरूप महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को 216 रुपये भेज दिया है.’

चंद्रकांत भीकन देशमुख

देशमुख पांच दिसंबर को कृषि उत्पादन बाजार समिति (एपीएमसी) की नीलामी में आए थे जहां उनके 545 किलोग्राम प्याज को 51 पैसे प्रति किलो के हिसाब से और एपीएमसी के शुल्कों को काटने के बाद 216 रुपये का भुगतान किया गया और इस संबंध में उनको बिक्री की रसीद भी दी गई.

Exit mobile version