Site icon Rajniti.Online

विधानसभा चुनाव: बीजेपी-कांग्रेस कहां है सबसे ज्यादा वंशवाद ?

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे. कांग्रेस-बीजेपी दोनों की राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे को हर मोर्चे पर घेर रही हैं. दोनों ही पार्टियां का दावा है कि उन्होंने राजनीतिकसुचिता को जिंदा रखा है. बीजेपी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस को वंशवाद के मुद्दे पर घेर रहे हैं. तीन दिसंबर की रैली में मोदी ने तेलंगाना के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में कहा

‘देश के 29वें राज्य का गठन ‘एक परिवार’ के लिए नहीं हुआ है। तेलंगाना का गठन कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखरराव के परिवार को राज्य को लूटने का अधिकार देने के लिए नहीं हुआ था। सिर्फ यहीनहीं एक दूसरी परिवारवादी पार्टी राष्ट्रीय राजनीति में है।

भाजपा- कांग्रेसवंशवाद का जमकर विरोध करते नजर आए तो वहीं एक दूसरे पर हमले भी किए. लेकिन वंशवाद की हकीकत क्या है?

मध्यप्रदेश की कुल विधानसभा सीटें -230

छत्तीसगढ़ की कुल विधानसभा सीटें – 90

राजस्थानकी कुल विधानसभा सीटें- 200

मध्यप्रदेशऔर राजस्थान में बीजेपी कांग्रेस पर वंशवाद के मामले में भारी है तो वहींछत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे है. यानी कुल मिलाकर कहा ये जा सकता है कि वंशवादहिन्दुस्तान की राजनीति में अमरबेल की तरह बढ़ रहा है और इसके खत्म होने के आसाननहीं है. सच्चाई ये है कि कोई दल ये नहीं कह सकता कि वो वंशवाद से अछूता है.

Exit mobile version