Site icon Rajniti.Online

मोदी अपने अंतिम बजट में ऐसा क्या करने वाले हैं कि कांगेस में खलबली मच सकती है!

वोटबैंक को बचाए रखना और बढ़ाना किसी भी राजनीतिक दल के लिए चुनौती भी होती है और उसके लिए जरूरी भी होता है. बीजेपी की परेशानी अब ये है 2014 के आम चुनाव में जिन ग्रामीण मतदाताओं ने उसे दिल खोलकर वोट दिया वही उससे खफा हो गया है. खासकर किसान मतदाताओं का बीजेपी से विमुख होना मोदी के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है. मोदी के पास इससे निपटने के लिए आखिरी मौका होगा उनकी सरकार का आखिरी बजट. ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि मोदी अपने आखिरी बजट में किसानों के लिए बड़े ऐलान कर सकते हैं.

क्या कर सकती है मोदी सरकार ?

ये कुछ कदम मोदी सरकार उठा सकती है. नीति आयोग कृषि और वित्त सहित तमाम मंत्रालयों से बातचीत कर रहा है. किसानों से जुड़ी योजनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है. देश में इस वक़्त लगभग चार करोड़ केसीसी खाते हैं. इन पर 2.37 लाख करोड़ रुपए का बकाया है.

Exit mobile version